बड़ी खबर: निकाय चुनाव में ड्यूटी के दौरान जवान की बिगड़ी तबियत, इलाज से पहले जवान ने अस्पताल में तोडा दम…
नगरी निकाय चुनाव मारो में ड्यूटी करने के दौरान नगर सेना के एक जवान की अचानक तबीयत बिगड़ गई।
कवर्धा।नगरी निकाय चुनाव मारो में ड्यूटी करने के दौरान नगर सेना के एक जवान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। कवर्धा जिले के पोंड़ी चौकी में पदस्थ नगर सैनिक राजू तिवारी मारो (बेमेतरा) में चुनाव में ड्यूटी लगई गयी थी. जिसे तत्काल 112 की मदद से जिला अस्पताल बेमेतरा ले जाया गया। इससे पहले कि इलाज शुरू हो उसने दम तोड़ दिया था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा जिला अस्पताल पहुंचे।
बता दें अचानक तबियत बिगड़ने पर जवान को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। नगर सेना के जवान राजू तिवारी उम्र 44 वर्ष निवासी जिला कवर्धा का रहने वाला था। जिसकी अचानक तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गई.