नकली ऑयल बेच रहा था कारोबारी, गिरफ्तार…साढ़े चार लाख का माल बरामद
राजधानी पुलिस ने Indian Oil और HP कंपनी का नकली ऑयल बेचने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है।
रायपुर। राजधानी पुलिस ने Indian Oil और HP कंपनी का नकली ऑयल बेचने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामलें में आरोपी के कब्ज़े से चार लाख रुपए के नकली आइल भी बरामद किया है। जिसे जप्त कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के मुताबिक इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के अफसरों ने इस बात की शिकायत रायपुर के माना थाना क्षेत्र में की थी।
Indian Oil और HP कंपनी की तरफ से अपनी शिकायत में कहा गया था कि थाना माना क्षेत्र के शदाणी मार्केट स्थित शिव शक्ति लुब्रिकेशन दूकान का संचालक द्वारा इंडियन ऑयल व एच् पी कंपनी का नकली ऑयल बेचीं जा रही है। जिसके आधार पुलिस माना पुलिस और साइबर सेल की एक ज्वाइंट टीम ने आज छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में कंपनी का नकली ऑयल ज़प्त किया है। पुलिस ने उक्त दुकान के संचालक आरोपी रोहित पिंजनी को इस मामलें में गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से Indian Oil और HP का नकली ऑयल करीब 1502 लीटर ज़प्त किया है।
पुलिस ने इसकी कीमत करीब 4 लाख 52 हज़ार 360 /- रुपए बताई है। वहीँ पुलिस ने कंपनी की शिकायत के आधार पर कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63, 65 का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।