छत्तीसगढ़ में हर वर्ग प्रताड़ित, आखिर किसे मिला न्याय ! 3 साल पर रमन सिंह के बैक टू बैक तीन ट्विट, जाने क्या कहा…
भूपेश बघेल के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को 3 साल पूरे हो रहे हैं.
रायपुर।भूपेश बघेल के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को 3 साल पूरे हो रहे हैं. जिसको लेकर अब भारतीय जनता पार्टी, भूपेश सरकार के 3 साल के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधते नजर आ रही है.भाजपा सरकार की कमियां उजागर करती नजर आ रही है..
जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने आज ट्विटर पर भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए लिखा कि, “कांग्रेस के 3 साल छत्तीसगढ़ हुआ बेहाल.. छत्तीसगढ़ 51हजार करोड़ से ज्यादा का कर कर्ज लेने में नंबर वन, हर दिन 12 बेटियों से दुष्कर्म के अपराधों में नंबर वन, 21 हजार स्व.सहायता समूह से धोखा कर महिलाओं का रोजगार छीनने में नंबर वन, घोषणा पत्र के वायदे भूल कर जनता को धोखा देने में नंबर वन है”….
इतना ही नहीं रमन सिंह ने लगातार तीन ट्वीट किए हैं. जिसमें अगले ट्विट में उन्होंने कहा कि,“कांग्रेस ने मॉडल नहीं, झूठ की माया रची है. युवाओं को ना रोजगार दिया है, ना शराबबंदी की, ना सहायता समूह का कर्जा माफ किया, गरीबों के 11 घर छीन लिया, अपनी सरकार में जमकर भ्रष्टाचार किया. वही किसानों के साथ भी अन्याय किया. किसानों को ना 2 साल का बोनस दिया और ना फूड पार्क बनाए”…