नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
चिल्फी पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन पर अब तक की सबसे बड़ी कारवाई की है।
कवर्धा। चिल्फी पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन पर अब तक की सबसे बड़ी कारवाई की है। पुलिस ने 60 लाख से अधिक का गांजा जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टैंकर के अंदर लोहे की चादर से खंड बनाकर तस्करी कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने तस्करों के किए कराए पर पानी फेर दिया।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर-जबलपुर मुख्य मार्ग पर रायपुर की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर टैंकर में बैठे लोगों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी चिल्फी ने तत्काल अपने स्टाफ के साथ मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग लगा संदिग्ध ट्रैक्टर को रुकवाकर तलाशी ली।
बता दें कि ट्रैक्टर की तलाशी के बाद पुलिस ने टैंकर की तलाशी ली। टैंकर के अंदर लोहे की चादर से खंड बनाकर उसमें 3 क्विंटल से ज्यादा गांजा मिला। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी चालक दिनेश बढ़ई और नंदराम बढ़ई को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के निवासी हैं।
पुलिस ने जब्त गांजे की कुल कीमत 60 लाख 64 हजार बताई है। घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर टैंकर वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। जिसकी कीमत 4 लाख रुपए है। आरोपियों पर उचित कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद रिमांड पर भेजा दिया है।