रामविचार नेताम के बिगड़े बोल , पुलिस को कहा गुलाम
कानून व्यवस्था को लेकर राज्यसभा सासंद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम ने बलरामपुर एसपी को कांग्रेस विधायक का नौकर बताया है।
अंबिकापुर– कानून व्यवस्था को लेकर राज्यसभा सासंद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम ने बलरामपुर एसपी को कांग्रेस विधायक का नौकर बताया है। बलरामपुर कलेक्टर-एसपी को लेकर रामविचार नेताम ने अमर्यादित बयान देते हुए कहा कि विधायक बृहस्पति सिंह के इशारों पर बलरामपुर में प्रशासनिक अधिकारी नंगा नाच कर रहे हैं। नेताम ने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें जूते की माला पहनाई जाएगी।
इतने में ही वो नहीं रुके बल्कि उन्होंने यह भी कहा हम इसे प्रचारित करेंगे, हम इसकी शिकायत ऊपर भी करेंगे। इस पर अनुसूचित जनजाति आयोग ने भी नोटिस जारी किया है। सांसद ने कहा कि कलेक्टर, एसपी अपनी पोस्ट का ध्यान रखें, ये प्रशासनिक स्तर पर सबसे बड़ा पद है। पत्रकारों ने जब उनसे बलरामपुर में कानून व्यवस्था पर सवाल किया था, तब सांसद का यह बयान सामने आया है। वर्तमान में बलरामपुर में रामकृष्ण साहू एसपी और कुंदन कुमार कलेक्टर पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
अंबिकापुर में चल रही पत्रकारों से चर्चा के दौरान रामविचार नेताम ने कहा कि यदि पुलिस अधीक्षक अपने पद की गरिमा में काम नहीं कर सकते तो अपने पद से इस्तीफा दे दें। अगर कलेक्टर, एसपी ही इस तरह से गुलाम बनकर काम करेंगे तो फिर जनता के लिए विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा। उनका कहना यह भी है की हमारे कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।