बड़ी ख़बर : हटाई गई निकाय चुनाव के लिए लगी आदर्श आचरण संहिता, आदेश ज़ारी
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका परिषद बड़े बचेली के वार्ड क्रमांक 8 के संदर्भ में आदर्श आचरण संहिता को प्रभाव शून्य घोषित किया गया है।
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका परिषद बड़े बचेली के वार्ड क्रमांक 8 के संदर्भ में आदर्श आचरण संहिता को प्रभाव शून्य घोषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद बड़े बचेली के वार्ड क्रमांक 8 में उप निर्वाचन 2021 संपन्न कराए जाने हेतु जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया है।
आयोग द्वारा इस आशय का पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा को जारी कर दिया गया है। इस प्रकार दंतेवाड़ा जिले हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक दिनेश कुमार नाग अब रिजर्व प्रेक्षक रहेंगे।