बड़ी ख़बर : CM का ऐलान, जयस्तंभ चौक में लगेगी शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस पर एक बड़ा ऐलान किया है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस पर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सोनाखान में आयोजित कार्यक्रम में शहीद वीरनारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है।
ये प्रतिमा प्रदेश की राजधानी रायपुर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले जयस्तंभ चौक में स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही साथ सीएम भूपेश बघेल ने सोनाखान को तहसील बनाने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर सोनाखान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे है।
इसके बाद वे बालोद जिले के राजाराव पठार कर्रेझर में आयोजित वीर मेला कार्यक्रम, और दुर्ग जिले जंजगिरी में रोहिणी गौशाला के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।