सहायक जिला लोक अभियोजन परीक्षा 12 को
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की आयोजित सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (गृह विभाग) परीक्षा 12 दिसम्बर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित रायपुर शहर स्थित (17) परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जाएगा।
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की आयोजित सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (गृह विभाग) परीक्षा 12 दिसम्बर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित रायपुर शहर स्थित (17) परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जाएगा।
इस परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु संयुक्त कलेक्टर निधि साहू (CGPSC) को नोडल अधिकारी तथा समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन के.एस.पटले को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
निर्देशो का पालन करना अनिवार्य
परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविङ-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशो का पालन करना (CGPSC) अनिवार्य हैं।