पंचायत सचिव ने पत्नी की हत्या करने के बाद की आत्महत्या, वारदात का कारण अज्ञात
सचिव ने पत्नी की हत्या करने के बाद की आत्महत्या, वारदात का कारण अज्ञात राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदरी में सोमवार सुबह तड़के हत्या और फिर आत्महत्या का सामूहिक मामला प्रकाश में आया है ।
राजनांदगांव।सचिव ने पत्नी की हत्या करने के बाद की आत्महत्या, वारदात का कारण अज्ञात राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदरी में सोमवार सुबह तड़के हत्या और फिर आत्महत्या का सामूहिक मामला प्रकाश में आया है । जहां पहले पति ने अपनी पत्नी की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
पूरे मामले की जानकारी लगते ही डोंगरगढ़ पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले की जांच में जुटी है । पुलिस के मुताबिक परिजन जब कमरे में पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और कमरे के अंदर पहुंचे जहां दंपत्ति का शव पड़ा था। मामले की जानकारी डोंगरगढ़ पुलिस को दी गई।
जिसके बाद डोंगरगढ़ थाना प्रभारी शिव चंद्रा अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । वही डोंगरगढ़ एसडीओपी कृष्णा पटेल ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है जहा मार्ग कायम कर पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक अरुण कुमार ग्राम पंचायत कोटना पानी में सचिव पद पर कार्यरत था ।