निर्वाचन आयोग ने जारी की लिंक, ऐसे देखें मतदाता सूची में अपना नाम
नगरीय निकाय निर्वाचन- 2021 (urban body elections) के अंतर्गत मतदाता सूची में अपना नाम देखने हेतु मतदाता राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लिंक http://cgsecerms.cgstate.gov.in/urban-voter-search का उपयोग कर सकते है।
रायपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन- 2021 (urban body elections) के अंतर्गत मतदाता सूची में अपना नाम देखने हेतु मतदाता राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लिंक http://cgsecerms.cgstate.gov.in/urban-voter-search का उपयोग कर सकते है।
इसके लिए (urban body elections) मतदाता अपने जिले, नगरीय निकाय और वार्ड क्रमांक/नाम का चयन करें तथा अपने नाम के अंग्रेजी में प्रथम तीन अक्षर लिखकर (urban body elections) सर्च कर सकते है।