फागिंग को लेकर बीजेपी पार्षद दल ने महापौर पर उठाए सवाल, डीजल चोरी करने का लगा आरोप
भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने केवल फॉगिंग में 55 लाख रुपए का डीजल पर ख़र्च को कांग्रेस के महापौर परिषद का भ्रष्टाचार बताया है ।
रायपुर।भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने केवल फॉगिंग में 55 लाख रुपए का डीजल पर ख़र्च को कांग्रेस के महापौर परिषद का भ्रष्टाचार बताया है । दुबे के मुताबिक वर्कशॉप से डीजल जोन कार्यालय और वार्डो तक पहुंच कर फॉगिंग करने के समय 10 मे से केवल 5 लीटर रह जाता है । यही कारण है कि भ्रष्टाचार पर नियंत्रण नही कर पाने वाले निगम प्रशासन फॉगिंग को ही कम या बन्द करना चाह रही है। यदि फॉगिंग से मच्छरों पर असर नही होता तो अब तक फॉगिंग क्यों किया जा रहा था ।
मृत्युंजय दुबे के सवाल ?
अब जब भ्रष्टाचार पकड़ा जा रहा है तो फॉगिंग को कम करने की बात हो रही है । आखिर हर जोन से प्रतिदिन 5 लीटर डीजल के बन्दरबाँट में कौन शामिल रहा ?
मच्छर को कैसे नियंत्रित करेंगे,जनता की परेशानी कैसे दूर होगी ?
अधिकारियों का तर्क है कि अब एंटीलार्वा छिड़काव को बढ़ाया जाएगा , नालियों में प्रतिदिन छिड़काव किये जाएँगे । भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने निगम के महापौर से प्रश्न किया है कि डीजल वार्ड में पहुँचते पहुँचते 10 से 5 लीटर हो जाता था , अब एंटीलार्वा के छिड़काव की दवाई की जगह पानी भी छिड़का जा सकता है । इसकी जाँच कौन करेगा कि कितने लीटर में कितनी दवाई एंटीलार्वा की डाली जा रही है , उसकी मात्रा सही है की नही यह कौन प्रमाणित करेगा । आवश्यकता है संसाधन का ईमानदारी से सही उपयोग और इसके लिए भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कसना की । जिनको भ्रष्टाचार पर नकेल कसना है यदि वही भ्रष्टा चार में शामिल हो जाए तो क्या होगा ??
सामान्य सभा में भाजपा पार्षद दल ने मच्छरों से त्रस्त जनता , फॉगिंग में हो रहे भ्रष्टाचार और डीजल चोरी के सम्बंध में महापौर परिषद को कटघरे में खड़ा किया था ।