बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद गठित, पद्मश्री ममता चंद्राकर समेत 17 नाम शामिल
छत्तीसगढ़ सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सरकार ने प्रदेश में छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का गठन कर दिया है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सरकार ने प्रदेश में छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का गठन कर दिया है। प्रदेश में साहित्य और संस्कृति के प्रोत्साहन और उत्थान के लिए बनाए गए इस परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे, वहीं उपाध्यक्ष के रूप में प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह शामिल हैं।
इस परिषद में अशासकीय सदस्य के रूप में प्रदेश के कई नामचीन हस्तियों को शामिल किया गया है। इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति व सुविख्यात लोक गायिका पद्मश्री ममता चंद्राकर, बस्तर सांसद दीपक बैज, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा, आर्ट डायरेक्टर जयंत देशमुख, साहित्यकार रामकुमार तिवारी, कला मर्मज्ञ भूपेंद्र साहू समेत कई व्यक्तित्व इस परिषद के हिस्सा होंगे।
पढ़िए आदेश-