महंगाई भत्ते की मांग, कर्मचारी संगठन मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात, बैठक में तय हुई थी रणनीति
महंगाई भत्ता की मांग को लेकर कर्मचारी संगठन मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.
रायपुर।महंगाई भत्ता की मांग को लेकर कर्मचारी संगठन मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. बता दें कि शनिवार को कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की बड़ी बैठक हुई। बैठक में मांगों को लेकर चर्चा के बाद अलग-अलग मुद्दों पर रणनीति तैयार की गयी है।
कर्मचारी संगठनों ने तय किया है कि किसी भी आंदोलन की तरफ रूख करने से पहले कर्मचारी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों से उन्हें अवगत करायेंगे। (Chhattisgarh) साथ महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं होने को लेकर कर्मचारी संगठनों के आक्रोश की भी जानकारी देंगे।
कर्मचारी संगठनों ने निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री के मुलाकात के दौरान कर्मचारी वर्ग को केंद्र की तर्ज पर 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने, सातवां वेतनमान का एरियर्स और HRA को सांतवा वेतनमान के अनुरूप देने की मांग की जाएगी। दरअसल 6 किश्तों में सातवां वेतनमान का एरियर्स दिया जाना था, जिनमें से तीन किश्तें मिल चुकी है, जबकि इस वित्तीय सत्र में मिलने वाला एरियर्स का किश्त अब तक नहीं मिल पाया है।
अगर मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद भी कर्मचारियों की मांगों पर विचार नहीं होने पर दिसंबर और जनवरी से कर्मचारी संगठन आंदोलन पर जाने का फैसला ले सकते हैं।