इंग्लैंड से मिली हार के बाद बाबर से खफा अख्तर, बताया 'खोई हुई गाय'
कप्तान इयोन मॉर्गन (66) की शानदार पारी और उनकी डेविड मलान (54*) के साथ 112 रन की शानदार साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने रविवार को पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत से मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।
पढ़ें,
पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद पूर्व पेसर शोएब अख्तर काफी नाराज दिखे। उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे तो बाबर किसी खोई हुई गाय जैसे लगते हैं। वह मैदान पर जाते हैं लेकिन उनको पता ही नहीं कि करना क्या है। उनको खुद कप्तानी करनी चाहिए, हारे तो खुद हारें, जीते को खुद जीतें। खुद ही फैसला करें ताकि सुधार ला पाएं जिससे आने वाले समय में उनको बेहतर कप्तान बनने का मौका मिल सके।’
अख्तर ने आगे कहा कि पाकिस्तान की टीम बायो ‘इनसिक्योर’ बबल में खेल रही है, जहां हर खिलाड़ी में असुरक्षा का भाव है। उन्होंने कहा, ‘यह बायो सिक्योर बबल नहीं है, बल्कि इनसिक्योर बबल है। टीम के किसी खिलाड़ी को नहीं पता कि करना क्या है।’
शोएब अख्तर ने टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े किए। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच एक सितंबर को खेला जाएगा।