अभिषेक बच्चन ने शेयर की हेयरकट की फोटो, अनुपम खेर के कॉमेंट ने खींचा ध्यान
अभिषेक बच्चन ने शेयर की नए और पुराने हेयरकट में तस्वीर
अभिषेक बच्चन ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक कोलाज शेयर किया है। इसमें एक तस्वीर में उनका पुराना और दूसरी में नया हेयरकट नजर आ रहा है। इसके साथ अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘पहले और बाद! काम पर वापसी का समय।’
अभिषेक बच्चन की पोस्ट पर अनुपम खेर का कॉमेंट
अभिषेक बच्चन की इस पोस्ट पर कई बॉलिवुड सिलेब्स ने कॉमेंट किए हैं। इनमें से दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के कॉमेंट ने सभी ध्यान खींचा है। उन्होंने लिखा, ‘काश मैं भी पहले और बाद की तस्वीर पोस्ट कर पाता।’
बच्चन फैमिली को हुआ था कोरोना
बता दें कि बच्चन फैमिली में अभिषेक बच्चन के अलावा अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को कोरोना हो गया था। सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। अब सब घर वापस आ चुके हैं। हाल ही अभिषेक बच्चन फिल्मेकर जेपी दत्त की बेटी निधि दत्ता की इंगेजमेंट सेरेमनी में नजर आए थे।
अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन डायरेक्टर अनुराग बसु की मल्टीस्टारर ड्रामा ‘लूडो’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा फतिमा सना शेख और पंकज त्रिपाठी भी दिखाई देंगे।