एक्सीडेंट के बाद 5 लाख से भरा बैग चोरी होने की रिपोर्ट निकली फर्जी
छत्तीसगढ़ के रायपुर के देवेंद्रनगर चौक पर मंगलवार शाम 5 बजे सीए के ड्राइवर के एक्सीडेंट के बाद 5 लाख से भरा बैग चोरी होने की रिपोर्ट फर्जी निकली।
रायपुर | छत्तीसगढ़ के रायपुर के देवेंद्रनगर चौक पर मंगलवार शाम 5 बजे सीए के ड्राइवर के एक्सीडेंट के बाद 5 लाख से भरा बैग चोरी होने की रिपोर्ट फर्जी निकली। ड्राइवर खुद चौक के पास गाड़ी से गिर गया, जिसके कारण उसे चोट आई और अस्पताल जाकर भर्ती हो गया। पैसों से भरा बैग लेकर अपने भाई को घर भेज दिया।
घटना की सूचना मिलने पर सीए अस्पताल पहुंचा। फिर मौदहापारा थाने में रिपोर्ट की। पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी का फर्जीवाड़ा सामने आ गया। पुलिस ने ड्राइवर और उसके भाई पर गबन का केस दर्ज किया है। आरोपियों के घर से पैसा बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अहिवारा निवासी गगन जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उनका देवेंद्रनगर में ऑफिस है। पिछले चार साल से उनकी गाड़ी अहिवारा का योगेंद्र वैष्णव चलाता है। वह सीए का पैसा लाना-ले जाना भी करता है। मंगलवार को सीए ने 5 लाख लाने के लिए योगेंद्र को शैलेंद्रनगर भेजा।