ट्रैफिक नियम का कोई डर नहीं! बाइक में 5 लोगों को बिठाकर राजधानी की सड़कों पर भर रहे थे फर्राटा……अब थाने पहुंचे सभी
बाइक पर दो से अधिक लोगों का बैठाना यातायात नियम के खिलाफ है।
रायपुर। बाइक पर दो से अधिक लोगों का बैठाना यातायात नियम के खिलाफ है। अगर दो से तीन बाइक पर बैठा दिख जाए तो ट्रैफिक पुलिस जुर्माना लगा देती है। लेकिन अपनी जान को खतरे में डालकर पांच लोगों को बाइक पर बिठाकर एक युवक रायपुर की सड़क पर फर्राटे भर रहा था।
यही नहीं बाइक चलाने वाले ने 5 लोगों को बिठाकर बिठाकर ट्रैफिक नियम भंग कर दिए। उस बाइक पर ना सिर्फ 5 लोग थे। बल्कि वो फुल स्पीड में बाइक चलाते हुए रोड पर दूसरे वाहनों को ओवरटेक भी कर रहा था।
इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई। सभी को पकड़कर थाने लाई।