वीआईपी रोड में चल रहे आठ कैफे सील, होटल ग्रैंड परंपरा पर 5 हज़ार का जुर्माना
वीआईपी रोड में चल रहे आठ कैफे में नगर निगम की टीम ताला जड़ दिया है।
रायपुर। वीआईपी रोड में चल रहे आठ कैफे में नगर निगम की टीम ताला जड़ दिया है। इसके पीछे निगम ने संपत्ति के अवैध व्यवसायी इस्तेमाल करने का हवाला दिया है। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 9 में वीआईपी रोड क्षेत्र में फुण्डहर चौक की दुकानों में ये कार्यवाही की गई है निगम की टीम इन दुकानों के लिए लगातार मिल रही शिकायतों के बाद वस्तुस्थिति की जानकारी लेने पहुंची थी। जिसमें 8 दुकानदारों द्वारा दुकान का अवैध व्यवसायिक उपयोग किये जाने की बात सामने आई। जिस पर जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के निर्देश पर जोन कार्यपालन अभियन्ता हरेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व एवं जोन सहायक अभियंता प्रवीण साहू, उपअभियन्ता अंशुल शर्मा, अबरार खान, सफाई सुपरवाइजर भोला तिवारी सहित तेलीबांधा पुलिस थाना बल की उपस्थिति में 8 दुकानों को सील किया गया है।
इसमें फुंडहर चौक में चल रहे दिया कैफे, एलएसडी कैफे, मोगली कैफे,मनोज कैफे, वे प्लस कैफे, द चाईज, मिनिस्ट्री कैफे, रमेश पान पैलेस शामिल है होटल ग्रैंड परंपरा पर जुर्माना वहीं वीआईपी रोड स्थित होटल ग्रैंड परंपरा में गन्दगी मिलने से सम्बंधित जनशिकायत मिली थी। जाँच पड़ताल में शिकायत सही पाए जाने पर निगम जोन 9 की टीम ने सम्बंधित होटल संचालक पर 5000 रूपये का जुर्माना किया है। साथ ही भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी दी गई है।