क्या ज़माना आ गया है! हवालात से बाहर निकलवाने वाले दोस्त का शुक्रिया करना छोड़ उसे ज़िंदा जलाया
अगर आप दोस्तों पर जान से ज़्यादा भरोसा करते है और उनकी मुसीबत में आप उनका हर संभव मदद करते है तो रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में बुधवार को जो घटना घटित हुई है।
रायपुर।अगर आप दोस्तों पर जान से ज़्यादा भरोसा करते है और उनकी मुसीबत में आप उनका हर संभव मदद करते है तो रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में बुधवार को जो घटना घटित हुई है। वह आपको अंदर से तोड़ सकती है।
दरअसल विधानसभा थाना अंतर्गत एक युवक को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई है। युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और इस घटना में 30 से 35 प्रतिशत झुलस चुका है। वह भी इसलिए चूँकि उसने पुलिस की गिरफ़्त में फंसे तीन दोस्तों की रात भर जागकर मदद की थी। उसने वकील कर उसे फ़ीस देकर अपने तीनों दोस्त को छुड़ाया। इसके बदले में इन तीनों ने उसकी दर्दनाक मौत चाही।
मिली जानकारी के अनुसार जलने वाले व्यक्ति का नाम अभिषेक राय है, विश्रामपुरी (कांकेर) का रहने वाला है। वह पिछले कुछ दिनों से अपने दोस्त मयंक चंद्राकर के यहाँ दुर्ग में रह रहा था। मयंक चंद्राकर वो है, जो इसी हफ़्ते मेग्नेटो मॉल स्थित पीवीआर में अपने दोस्त तूफ़ान वर्मा और पिंटू शर्मा के साथ महिलाओं से शराब के नशे में अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में तेलीबांधा थाना में गिरफ़्तार किया गया था।तब पीड़ित अभिषेक राय ही था, जिसने तेलीबांधा थाना के बाहर दोस्ती की ख़ातिर रात भर रहा था। सुबह उसने वकील कर तीनों की ज़मानत भी ली थी।
पीड़ित अभिषेक का गुनाह बस इतना था कि उसने वकील पर खर्च की गई राशि वापस मांगी थी और इसके लिए तीनों ने उसे बुधवार को विधानसभा इलाके में आकर रुपए ले जाने की बात की थी। वह दोस्ती पर भरोसा कर दोस्तों के बताए गए पते पर पहुंचा तो वहां तीनों ने विवाद खड़ा कर दिया। इसके बाद तूफ़ान वर्मा ने अभिषेक पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दिया। इसके बाद तीनों वहां से फ़रार हो गए। फ़िलहाल तीनों की पुलिस तलाश कर रही है।
पीड़ित अभिषेक राय का रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों की माने तो अभिषेक ख़तरे से बाहर है। लेकिन उसके शरीर का 30 फ़ीसदी हिस्से से ज़्यादा जल चुका है। पुलिस ने अभिषेक का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।