December 26, 2024

मुस्लिम समाज ने किया मानव सेवा में स्वास्थ्य शिविर

0

आज के स्वास्थ्य शिविर में हमने लगभग 581 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करने में सफल रहे

IMG-20211117-WA0001

आज के इस भागदौड भरी दुनिया मे हम आयुर्वेद को नजरअंदाज करते जा रहे है और बीमारियों की ओर बढ़ते चले जा रहे है आयुर्वेद की अहमियत व इससे इलाज को बढ़ावा देने ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रायपुर के मुस्लिम हॉल बैजनाथ पारा में किया जिसमें शहर की विभिन्न इलाकों से सैकड़ो की सख्या में लोग पहुचे अपने स्वास्थ्य की जांच कराने व सभी को स्वस्थ सलाह के साथ साथ निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया

आज के इस भागदौड भरी दुनिया मे हम आयुर्वेद को नजरअंदाज करते जा रहे है और बीमारियों की ओर बढ़ते चले जा रहे है आयुर्वेद की अहमियत व इससे इलाज को बढ़ावा देने ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रायपुर के मुस्लिम हॉल बैजनाथ पारा में किया जिसमें शहर की विभिन्न इलाकों से सैकड़ो की सख्या में लोग पहुचे अपने स्वास्थ्य की जांच कराने व सभी को स्वस्थ सलाह के साथ साथ निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया

फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज ने कहा कि आयुर्वेद रोगों के उपचार व स्वास्थ्य जीवन शैली जीने का सबसे बेहतर तरीका माना जाता है आज की इस भागदौड़ भरी दिनचर्या हमे दिनों दिन कमजोर करती दिख रही है ऐसे में हमे आयुर्वेद का सहारे खुद को मजबूत बनाने की जरूरत है ।

यह स्वस्थ शिविर आयुष विभाग एवं ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजीत किया गया है जिसमें आयुर्वेद, यूनानी, एवं होम्योपैथी सिद्ध से जन सामान्य को चिकित्सा सेवा प्रदान किया गया व औषधि- दवाइयां , मालिश के तेल, ताकत के सिरप आदि निःशुल्क वितरण किया गया जिसके तहत लगभग 581 लोगो ने अपनी छोटी से छोटी तकलीफ के लिए आकर उक्त शिविर का लाभ उठाया ।

आज के इस सफल आयोजन में मुख्यरूप से फाउंडेशन के सरपरस्त सैय्यद फैसल रिज़वी, मुख्य अतिथि के रूप में एजाज ढेबर रायपुर महापौर प्रमोद दुबे सभापति नगर निगम ,प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज, शिविर प्रभारी डॉक्टर भूपेंद्र जांगड़े डॉक्टर शगुफ्ता कुरेशी ,सचिव फहीम अशरफी,रायपुर सम्भाग अध्यक्ष शकील रजा,सम्भाग उपाध्यक्ष अकील खान,जिला अध्यक्ष हाजी असलम खान,इरफान सुल्तान, तनवीर नवाब , शफ़ीक़ अहमद मद्रासी, आशिरा अली, जिला उपाध्यक्ष अज़ीम खान, शाहबान खान ,इरफान जिलानी जिला उपाध्यक्ष, मुस्ताक निजामी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *