क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के नाम पर युवती के साथ ठगी
छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक युवती ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गयी.
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक युवती ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गयी. क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठग ने झासादेकर युवती के खाते से करीब 70 हजार रुपये पार कर दिए. 30 अक्टूबर को यह ठगी हुई है, जिसकी पीड़ित युवती निधि अग्रवाल ने डीडी नगर थाने में रिपोर्ट कराई है.
पुलिस के अनुसार युवती को 30 अक्टूबर को मोबाइल नंबर 73767-25275 से फ़ोन आया . फ़ोन करने वाले ने खुद को एस बी आई का एग्जीक्यूटिव बताया और क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के बारे में पूछा. युवती ने बढ़ाने की हामी भरी तो प्रोसेस कराकर ठग ने युवती के मोबाइल पर लिंक भेजा. इस लिंक को क्लिक करने के बाद आये ओटिपी को पूछ कर खाते से करीब 70 हजार रुपये पार कर दिए .