December 26, 2024

Bemetara: मोहभठ्ठा पटवारी निलंबित, शासकीय कार्य में अनियमितता एवं अनुशासनहीनता बरतने का मामला

0

बेमेतरा तहसील के अन्तर्गत पटवारी हल्का क्र. 47 मोहभट्टा के पटवारी गोपाल सिंह साहू को शासकीय कार्य में अनियमितता एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

555-281

बेमेतरा। बेमेतरा तहसील के अन्तर्गत पटवारी हल्का क्र. 47 मोहभट्टा के पटवारी गोपाल सिंह साहू को शासकीय कार्य में अनियमितता एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


निलंबन अवधि में गोपाल सिंह साहू पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय बेमेतरा होगा। कुंदन सिंह राजपूत पटवारी हल्का नं. 16 को हल्का नं. 47 – मोहभट्ठा का अतिरिक्त प्रभार अस्थायी रूप से सौपा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *