Raipur: धरसींवा के सराफा दुकान में बड़ी चोरी, 10 लाख के सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े चोर, दुकान के कैमरे को भी तोड़ा
राजधानी में लूट और आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।
रायपुर। राजधानी में लूट और आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। धरसीवां के धनेली बाजार चौक में बड़ी चोरी हुई है। सुरेश ज्वेलर्स का शटर तोड़कर दुकान में रखे डेढ़ किलो चांदी और 1 किलो सोने के जेवर समेत दुकान के कैमरे तोड़कर शातिर चोर डीवीआर ले उड़े। (Raipur) चोरी सोने-चांदी के जेवरों की कीमत करीब 10 लाख रुपए के करीब आंकी गई है। धरसीवां थाना के सिलतरा पुलिस चौकी इलाके का मामला है।