December 25, 2024

इमरजेंसी लैंडिंग : एयर इंडिया का विमान उड़ान भरते ही लौटा, 144 मुसाफिर थे सवार

0

एयर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने के फ़ौरन बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) करानी पड़ी।

Emergency-landing

नई दिल्ली। एयर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने के फ़ौरन बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) करानी पड़ी। इस विमान ने कोलकाता जाने के लिए उड़ान भरी थी तभी कुछ तकनिकी खामियों के चलते इसे वापस लैंड कराया गया है। जानकारी के मुताबिक इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) के दौरान एयर इंडिया के इस विमान में 144 यात्री सवार थे। ये विमान असम के सिलचर हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए 144 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही आपात स्थिति में इसे उतारना पड़ा।

Emergency landing की वज़ह थी तकनीकी खराबी

एयर इंडिया के अधिकारीयों के मुताबिक “उड़ान भरने के तुरंत बाद, विमान के पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला और वह सिलचर हवाई अड्डे पर लौट आया और सुरक्षित लैंडिंग की। लैंडिंग के बाद एयरलाइनों को निर्देश दिया गया था कि वे टिकटों को आसानी से रद्द और पुनर्निर्धारण सुनिश्चित करें और यात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *