मिनीफुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय एमएफएसी ऑनलाइन फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता – 2020 का आयोजन संम्पन्न
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – मिनीफुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ (रजिस्टर्ड) द्वारा राज्य स्तरीय एमएफएसी ऑनलाइन फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता 2020 का आयोजन 18 सितम्बर 2020 से 25 सितम्बर 2020 तक किया गया और प्रतियोगिता का परिणाम 29 सितम्बर 2020 को घोषित किया गया l यह प्रतियोगिता कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का उद्देश्य कोरोना काल में खिलाड़ियों को फिट रखना , मिनीफुटबॉल की स्किल्स बढ़ाना एवं खेल से जोड़े रखना था । फ्रीस्टाइल-फुटबॉल से खिलाड़ियों के मिनीफुटबॉल के स्किल्स (गुण / हुनर) बढ़ाता है | राज्य के खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों के लिए फ्रीस्टाइल-फुटबॉल एक नया फॉर्मेट था , जिसमे राज्य से 50 से अधिक प्रतोभागियो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने हुनर दिखाए । राज्य स्तरीय एमएफएसी ऑनलाइन फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में टॉप 10 प्रतिभागी बने विजेता। टॉप १० प्रतिभागी की सूची – 1. लुइस एक्का (बिलासपुर) , 2. स्वतंत्र यादव (मुंगेली) , 3. भलेश कुमार (राजनांदगाव – ब) , 4. भव्य परमार (बलोदा-बाजार) , 5. देशांत नागेंद्र (राजनांदगाव – ब) , 6. प्रतीक ध्वज (बलोदा-बाजार) , 7. पी हरीश राव (कोरिया) , 8. श्रेयांश पांडेय (बिलासपुर) , 9. सोनू यादव (सरगुजा) , 10. कमलेश पोयम (बस्तर) । टॉप 10 विजेता प्रतिभागियों को राज्य संघ द्वारा इ-प्रमाण पत्र , मेरिट इ-प्रमाण पत्र और पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा और इनमे से बेस्ट विजेता प्रतिभागियो को इस वर्ष होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय एमएआई ऑनलाइन फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा । मिनीफुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के संरक्षक श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी , श्री विन्धेश्वर शरण सिंह देव जी , श्री दलेश्वर सिंह साहू जी , अध्यक्ष किशोर मेहरा जी , महासचिव एस. जी. सिंह जी , टेक्निकल डायरेक्टर आशीष राउत जी , राज्य कार्यकारी बोर्ड सदस्य नबी मोहम्मद जी , स्वप्निल चुनेकर जी , चन्दन टोप्पो जी , कन्हैया पटेल जी ने राज्य स्तरीय एमएफएसी ऑनलाइन फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन की सभी को बधाई दी एवं टॉप 10 विजेता प्रतोभागियो को उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी