December 24, 2024

ग्रामीणों की हत्या को लेकर माओवादी संगठन में फूट,माओवादी कमांडर DVCM दिनेश मोड़ीयम के निर्देश को मानने से इंकार करते हुये उनके अधीनस्थ स्थानीय माओवादी द्वारा गोली मारकर हत्या करने की जानकारी सामने आ रहा है, घटना में 08 लाख के ईनामी नक्सलीमोड़ीयम विज्जा के मारे जाने की जानकारी

0
IMG_20201002_182819

बस्तर हेड – विजय पचौरी 

एक्सक्लूसिव

बीजापुर –  दक्षिण बस्तर के अन्य क्षेत्र में भी माओवादी संगठन में आदिवासी के हरकतों को लेकर नक्सल कैडर्स के बीच तनाव को स्थिति है। ऐसे में आतंक की सहारा से चलने वाले माओवादी संगठन की खात्मा प्रारम्भ हो रही है। जिला बीजापुर में ग्रामीणों की हत्या को लेकर माओवादी संगठन में फूट के कारण दिनांक 01.10.2020 ग्राम चितावर के जंगल में गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोडियम निवासी- पेद्दाकोरमा थाना बीजापुर और गंगालूर एरिया कमेटी के DVC मोडियम विज्जा निवासी – मनकेली के बीच विवाद हो गया था माओवादी कमांडर दिनेश मोड़ीयम के निर्देश को मानने से इंकार करते हुये उनके अधीनस्थ स्थानीय  माओवादी द्वारा गोली मारकर हत्या करने की जानकारी सामने आ रहा है । यह भी जानकारी मिल रही है कि माओवादियों द्वारा हत्या के बाद विज्जा का शव देर रात परिजनों को सौंप दिया है जिसका उसके गृह ग्राम मनकेली में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है ।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने कहा कि दक्षिण बस्तर के अन्य क्षेत्र में भी माओवादी संगठन में ग्रामीण आदिवासियों से मारपीट, हत्या एवं अन्य हरकतों को लेकर नक्सल कैडर्स के बीच तनाव को स्थिति उत्पन्न हो रही है। आतंक की सहारा से चलने वाले माओवादी संगठन की खात्मा होना प्रारम्भ हो रही है। माओवादी मोड़ीयम विज्जा पर शासन द्वारा 08  लाख रुपये का ईनाम उदघोषित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed