मेडिकल कॉलेज के BASLP में प्रवेश के लिए छात्र 22 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के नाक, कान, गला रोग विभाग (ENT Department) के अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज पैथॉलॉजी (BASLP) पाठ्यक्रम के 2021-22 सत्र में प्रवेश के लिए 22 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
रायपुर। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के नाक, कान, गला रोग विभाग (ENT Department) के अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज पैथॉलॉजी (BASLP) पाठ्यक्रम के 2021-22 सत्र में प्रवेश के लिए 22 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
BASLP पाठ्यक्रम संबंधी विवरणिका एवं आवेदन पत्र वेबसाइट raipurbaslp.org (रायपुरबीएएसएलपी डॉट ओआरजी) पर उपलब्ध है। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक या सामान्य डाक द्वारा भेजा जा सकता है।
BASLP के लिए विलंब शुल्क
बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज पैथॉलॉजी के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र 24 नवम्बर तक डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय,
रायपुर के कक्ष क्रमांक-244, द्वितीय तल, नाक, कान, गला रोग विभाग के बीएएसएलपी इकाई में जमा किया जा सकता है।