रायपुर में फिर चाकूबाजी :- कंकालीपारा में हिस्ट्रीशीटर ने दो भाइयों को मारा चाकू
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संगीन वारदात की घटना बढ़ी है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संगीन वारदात की घटना बढ़ी है। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी के मामले थम नहीं रहे हैं। बीती रात कंकालीपारा में हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने दो भाइयों को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश गौरव हेपट ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि तिलक और आशीष ताम्रकार दोनों भाई घर के बाहर बैठे थे। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश गौरव अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे थे। इस बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वहीं देखते ही देखते आरोपी ने चाकू निकालकर दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। वारदात में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि आरोपी गौरव हेपट के खिलाफ कई मामले शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तालश कर रही है।