दर्दनाक सड़क हादसा -हादसे में तीन बाइक सवार युवक की मौत
बस्तर-महाराष्ट्र सीमावर्ती औंधी इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है.
बस्तर।बस्तर-महाराष्ट्र सीमावर्ती औंधी इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तीन बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हुए हैं. हादसे में तीनों की मौत हो गई. औंधी निवासी तीन दोस्त एक ही बाइक में घूमने निकले थे. इसी वक्त हादसा हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र जाने वाले मुख्य मार्ग पर पिकअप वाहन से टकराए हैं. औंधी-आलकन्हार के करीब हादसा हुआ है.
तीनों युवक औंधी गांव के रहने वाले हैं औंधी समेत आसपास के गांवों में शोक की लहर है. औंधी पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है. तीनों युवकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि भूपेंद्र ,भूनेश्वर, और राहुल वाकड़े तीनों दोस्त दीपावली के दूसरे दिन गांव से लगे आलकन्हार गांव घूमने निकले थे, लेकिन रास्ते में ही विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन से टकरा गए. तीनों की मौत हो गई.