Video-छत्तीसगढ़ में और सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल! GST मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया ये बयान
केंद्र सरकार ने दिवाली पर पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम कर लोगों को बड़ी राहत दी।
रायपुर। केंद्र सरकार ने दिवाली पर पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम कर लोगों को बड़ी राहत दी। केंद्र के फैसले के बाद भाजपा और एनडीए शासित 15 राज्यों ने वैट भी कम कर दिया। ऐसे में अब गैर भाजपा शासित राज्यों पर भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने का दबाव पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ सरकार के GST मंत्री टीएस सिंहदेव ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बड़ा बयान दिया है। टीएस सिंहदेव ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें छत्तीसगढ़ में भी कम हो सकती हैं, इस मामले में GST विभाग प्रस्ताव तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से लगे राज्यों के दामों की तुलना कर रहे हैं। विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अंतिम निर्णय लेना है।
पेट्रोल और डीजल के दाम पर GST मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ होशियारी की है, केंद्र अपने आय में कोई कमी नहीं की है, केंद्र राज्यों की आय को प्रभावित की है। केंद्र पेट्रोल-डीजल में सेस राशि ले रही है, टीएस सिंहदेव ने कहा कि राज्यों को सेस की राशि नहीं मिलती।