December 25, 2024

विधानसभा स्थित रामसागर पारा क्षेत्र में तड़के 5 बजे दुकान में लगी आग बुझाने पहुंचे विधायक विकास उपाध्याय

0

आज तड़के सुबह लगभग 5 बजे रामसागर पारा में एक दुकान में आग लगने की खबर सुन कर रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी स्वयं खुद मौके पर पहुँच

IMG-20211105-WA0003

रायपुर – आज तड़के सुबह लगभग 5 बजे रामसागर पारा में एक दुकान में आग लगने की खबर सुन कर रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय स्वयं खुद मौके पर पहुँच कर आग बुझाने वाली गाड़ी ( फायर ब्रिगेड ) को त्वरित बुलाया और आग बुझाने अपने तरफ से हर संभव प्रयास कर आग पर काबू पाने की भरसक प्रयास किये ।

घटनास्थल पर पहुँचे हर शख्स के मन मे एक ही ख्याल था कि जब हर व्यक्ति कल दीवाली का त्यौहार मना कर आज घर पर आराम कर रहे है और उसी वक्त ये विधायक जी खुद मौके पर पहुँच कर आग बुझाने में लगे है इससे ये साफ जाहिर होता है कि विकास उपाध्याय अपने क्षेत्र की जनता की मदद के लिए कभी भी कही भी किसी भी हालात में पहुँच सकते है , इसलिए धन्य है।।

रायपुर पश्चिम की जनता जिसे विधायक विकास उपाध्याय जैसे जननेता मिले है जो रायपुर पश्चिम को अपना घर अपना परिवार समझते है और यहाँ रहने वाले हर व्यक्ति को वे अपने परिवार का सदस्य समझते है और हर किसी की मदद के लिए 24 घण्टे तैयार रहते है। रायपुर पश्चिम में इससे पहले भी बहुत से ऐसे घटना है जब विकास उपाध्याय मौके पर रहे है समस्या का उसी समय निराकरण किये है जिसके कारण विधायक विकास उपाध्याय को रायपुर पश्चिम की जनता उनके त्वरित सटीक फैसले , सक्रियता और विशेष कार्यशैली के लिए जानती भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *