रायपुर न्यूज़: बंद पड़े घर में छापेमारी, 100 पेटी शराब बरामद
राजधानी में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.
रायपुर। राजधानी में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वीवी विहार गली नंबर 3 के बंद घर में आबकारी विभाग ने छापेमारी की. जहां से कई महंगी शराब बरामद हुई है. घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी और विदेशी शराब बरामद हुई है. आबकारी विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश निर्मित करीबन 100 पेटी शराब बरामद जब्त किया गया है. जब्त शराब की कीमत करीबन 30 लाख रुपए आंकी गई है. जिला आबकारी विभाग की त्योहार से पहले ये बड़ी कार्रवाई है.
जिला आबकारी उपायुक्त अनिमेश नेताम ने बताया कि वीवी विहार स्थित गली नंबर 3 से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया गया है. विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बंद मकान में अवैध अंग्रेजी शराबों को रखा गया है.
जब्त शराब की कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई है, जिसमें कई महंगे ब्रांड मिले हैं. अब शराब असली ब्रांड है या नहीं, इसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी.