January 12, 2025

ट्वीटर पर छाया छत्तीसगढ़ “#ChhattisgarhiyaSableBadhiya” बना नंबर वन ट्रेंड

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 22 वें स्थापना दिवस पर सोशल मीडिया में आज #ChhattisgarhiyaSableBadhiya पूरे देश में पहले नंबर पर ट्रेण्ड करता हुआ छाया रहा।
Yes

ChhattisgarhiyaSableBadhiya

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 22 वें स्थापना दिवस पर सोशल मीडिया में आज #ChhattisgarhiyaSableBadhiya पूरे देश में पहले नंबर पर ट्रेण्ड करता हुआ छाया रहा।


लोगों ने राज्य स्थापना दिवस पर अपने बधाई संदेश में ट्विटर पर इस हेशटेग #ChhattisgarhiyaSableBadhiya के साथ अपनी बधाईयां प्रेषित की है। इसके साथ ही राज्य में 21 सालों में हुए विकास और उपलब्धियों पर भी पोस्ट करते हुए इस हेशटेग का जमकर इस्तेमाल किया गया।

गौरतलब है कि कोरोना संकट से उबरने के बाद इस वर्ष छत्तीसगढ़ में धूमधाम के साथ राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरागांधी तथा पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के कृतित्व और व्यक्तित्व पर संगोष्ठी के आयोजन को भी राज्योत्सव के साथ संयुक्त कर दिया गया था। आयोजन की शुरूआत 28 अक्टबर से हुई जिसका समापन एक नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह के साथ हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed