January 13, 2025

ब्रेकिंग: रायपुर स्टेशन में कोरोना टेस्ट में 6 यात्री निकले पॉजिटिव, अस्पताल में कराया भर्ती

0

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में फिर से कोरोना के केस बढ़ने से रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है।

Raipur-6

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में फिर से कोरोना के केस बढ़ने से रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है। दस दिन के भीतर नौ हजार से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

इनमें से 6 यात्री पाजिटिव पाए गए हैं। इन यात्रियों को विशेष निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद रायपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर कोरोना की जांच बढ़ा दी गई है। एक-एक यात्रियों की जांच रिपोर्ट देखी जा रही है।

जांच निगेटिव आने पर ही ट्रेन में सफर करने की अनुमति

बिना जांच वाले यात्रियों की कोरोना जांच के बाद निगेटिव आने पर ही ट्रेन में सफर करने की अनुमति दी जा रही है। स्टेशन में बनाए गए कोरोना जांच सेंटर में पिछले पांच-छह दिनों से रोजाना एक हजार से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। ताकि, ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचाया जा सके।


दुर्गा पूजा के बाद बढ़ रहे हैं केस

आपको बताते चले कि दुर्गा पूजा के बाद से राजधानी रायपुर समेत पूरे राज्य में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है।ऐसे में रायपुर रेलवे स्टेशन में विशेष एहतियात बरती जा रही है। रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न राज्यों से यहां आने और जाने वाले यात्रियों की कोरोना की जांच अनिवार्य कर दिया गया है, जिन यात्रियों के पास ताजा कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं है, उनकी जांच के बाद ही जाने दिया जा रहा है।

कोरोना जांच के बाद ही स्टेशन में एंट्री

कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने पर रायपुर रेलवे स्टेशन में विशेष एहतियात बरती जा रही है।एक-एक यात्रियों की कोरोना जांच के बाद ही भीतर प्रवेश दिया जा रहा है। पिछले सप्ताह भर रोज एक हजार से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed