कांग्रेस के दिग्गज नेता का देहांत, 67 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में मौत
कांग्रेस के वरिष्ठ, दिग्गज नेता जी.एस. बाली का आज (शनिवार) को दिल्ली एम्स में निधन हो गया.
शिमला।कांग्रेस के वरिष्ठ, दिग्गज नेता जी.एस. बाली का आज (शनिवार) को दिल्ली एम्स में निधन हो गया. जीएस बाली हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस नेता थे. बताया जा रहा है कि जीएस बाली लम्बे समय से बीमार चल रहे थे, और उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. जहां 67 साल की उम्र में अपनी अंतिम साँस ली.
बता दें कि जिस बाली के देहांत की सूचना उनके बेटे रधुवीर सिंह बाली ने दी. रघुवीर सिंह ने कहा कि, ‘बड़े ही दुखद मन से यह सूचित करना पद रहाहै कि मेरे पिता जी और आप सबके प्रिय जीएस बाली अब हमारे बीच नहीं रहे.’ जीएस बाली हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते रहे है.
साल 1998 में उन्होंने पहली बार कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा था और विधानसभा पहुँच गए. इसके बाद उन्हें लगातार 2003, 2007 और 2012 में भी चौथी बार विधायक बने.