वर्ल्ड कप के मैच में खाईवाली करते दो सटोरियों को पुलिस ने दबोचा, लाखों का हिसाब बरामद
राजधानी में रायपुर और प्रदेश में टी – 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाया जा रहा है।
रायपुर। राजधानी में रायपुर और प्रदेश में टी – 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाया जा रहा है। हालांकि पुलिस भी लगातार सटोरियों की धर पकड़ चल रही है।
टी – 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सट्टा खिलाने की खबर डीडी नगर पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस और सायबर सेल की टीम ने इन सटोरियों को गिरफ्तार करने घेराबंदी कर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान पुलिस को आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के बीच चल रहे मैच के दौरान द्वारा महादेव घाट रायपुरा स्थित एक मकान में क्रिकेट सट्टा लगाते दो खाईवाल मिले। ये दोनों खाईवाल लैपटाॅप एवं मोबाईल के ज़रिए लाईन लेकर ऑन लाईन सट्टा में खाईवाली कर रहे थे।
पुलिस की पूछताछ में अपना नाम धरमू पोहानी निवासी तेलीबांधा एवं विशाल नेचवानी निवासी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर का होना बताया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा लाईन लेकर ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करते दोनों सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है।
उनके कब्जे से 03 नग मोबाईल फोन, 01 नग लैपटाॅप, 01 नग एल.सी.डी.टी.व्ही., 01 नग सेटअप बाॅक्स एवं नगदी 5,300/- रूपये जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।