January 12, 2025

पत्थलगांव में भाजयुमो ने निकाली सीएम की शवयात्रा

0

पत्थलगांव हिट एंड रन केस के घटना से आक्रोशित होकर जिला भाजयुमो (BJYM) अध्यक्ष विनायक पटनायक के नेतृत्व पर रायगढ़ भाजयुमो ने मुख्यमंत्री बघेल की शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन का आह्वान किया था।

BJYM

रायगढ़। पत्थलगांव हिट एंड रन केस के घटना से आक्रोशित होकर जिला भाजयुमो (BJYM) अध्यक्ष विनायक पटनायक के नेतृत्व पर रायगढ़ भाजयुमो ने मुख्यमंत्री बघेल की शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन का आह्वान किया था। रविवार को युवा मोर्चा रायगढ़ के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यलाय से शव यात्रा लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्टेशन चौक पर सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन किया।

फांसी देने की मांग

प्रदर्शन के दौरान पुलिसवालो और कार्यकर्ताओ (BJYM) के बीच झूमा-झटकी देखने को मिली और दोषियों को फांसी देने की मांग की करते नारे लगाए। पुतला दहन के दौरान गुस्से से भरे कार्यक्रताओं ने दोषियों को फाँसी दो, मादक पदार्थों की तस्करी बन्द करो, गृहमंत्री इस्तीफा दो ऐसे जोरदार नारा लगाए। पुतला दहन के दौरान नारों के साथ युवा मोर्चा ने पुतला दहन कार्यक्रम को अंजाम दिया।

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष ताम्रकार, कौशलेश मिश्रा, विलिस गुप्ता,वंदना केशरवानी, विकास केडिया, विनायक पटनायक, राजेश बेहरा, प्रवीण द्विवेदी, अंशु टूटेजा, प्रदीप राठौर, जग्गनाथ प्रधान, अमरदीप सिंह जटाल, अतुल शर्मा, अजित शर्मा, अंकित मिश्रा, जितेंद्र निषाद, राकेश रात्रे, केतन सिंह गहलोत, ऐश अग्रवाल, सतनाम सिंह, निकुंज शर्मा, अविनाश चौहान, मलय शर्मा, अंकुर गोरख, आकाश शर्मा, साहिल मनियार, हरदीप सिंह शेरगिल, रमेश कुम्भकार, दीपक अग्रवाल, अनीश सिंह, गुननु सिंह सिदार, दीपक मेहता, एल एस चौहान , प्रीतम चौहान, चाहत दिग्वा, किसन चौहान इत्यादि भाजयुमो (BJYM) कार्यकताओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed