Surprise Inspection: शिक्षकों पर गिरेगी गाज, अनुपस्थित होना पड़ा महंगा, अब 13 टीचर होंगे निलंबित
मध्यप्रदेश के बड़वानी के जिला कलेक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सेंधवा विकासखंड के विद्यालयों से अनुपस्थित पाए गए 13 शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिये।
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी के जिला कलेक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सेंधवा विकासखंड के विद्यालयों से अनुपस्थित पाए गए 13 शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के उपरांत शासन के निर्देश पर विद्यालयों को पुनः आरंभ कराया गया है। जिले से भेजे गए विभागीय अधिकारियों के दल ने सेंधवा विकासखंड के कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान कुछ विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए तथा कुछ निर्धारित समय के पूर्व ही विद्यालय बंद कर चले गए। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर 13 शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।