ब्रेकिंग-आज से काम बंद कलम बंद सचिवों का आंदोलन
सचिव और रोजगार सहायक करेंगे हड़ताल।
राजनांदगांव। सचिव और रोजगार सहायक करेंगे हड़ताल।
मारपीट करने वाले उपसरपंच दिलीप साहू पर उचित कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल।एस डी एम कार्यालय के सामने उपसरपंच ने सचिव से की थी मारपीट, सचिवों के शिकायत के बाद नहीं हो रही कोई कार्यवाहीं।
राजनादगांव जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सामने देंगे धरना।सचिवों के हड़ताल से पंचायतों के काम होगा प्रभावित।