December 25, 2024

18 भाजपा नेताओं पर FIR दुर्गा पूजा में सियासी दंगल…

0

रायपुर शहर के BTI ग्राउंड में इस बार दो दुर्गा पंडाल देखने को मिल रहे हैं

rajdhan

रायपुर।रायपुर शहर के BTI ग्राउंड में इस बार दो दुर्गा पंडाल देखने को मिल रहे हैं। ये पहली बार है, जब इस तरह मैदान में दुर्गा पूजा को लेकर खींचतान है। एक पंडाल के चारों तरफ तीन रंग का कपड़ा लगा है जैसा कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में देखने को मिलता है। दूसरी तरफ के पंडाल में भगवा रंग के कपड़े का इस्तेमाल है। एक पंडाल कांग्रेस समर्थित नेता की समिति से जुड़ा है। दूसरे में भाजपा नेता ही पूजा समिति से जुड़ा अहम जिम्मा संभालते हैं। कुल मिलाकर रायपुर का BTI ग्राउंड दुर्गा पूजा के बहाने सियासी दंगल का अखाड़ा बन चुका है। मैदान में अपने कार्यक्रमों को लेकर अब राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो चुकी है। भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने सोमवार को चक्काजाम कर दिया। भाजपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज मैदान में दुर्गा पूजा के तो दो पंडाल लगा लिए गए मगर दशहरा उत्सव को लेकर दोनों ही समितियों के बीच खास घमासान नजर आ रहा है।

सोमवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शंकर नगर चौक पर चक्का जाम किया था। इस मामले में भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव समेत 18 नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है । इसमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने का भी नाम शामिल है। नेताओं पर गलत तरीके से चक्का जाम करने बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन करने और बलवा का केस दर्ज किया गया है। 18 बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव जो बीटीआई ग्राउंड में आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम से जुड़े रहे हैं वो धरना दे रहे थे। नारेबाजी की गई उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बदलने के बाद इलाके के कुछ कांग्रेसी नेता इस कार्यक्रम का राजनीतिकरण कर रहे हैं। पिछले 17 सालों से उनकी समिति बीटीआई ग्राउंड में गरबा और दुर्गा पूजा कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। इस तरह के धार्मिक आयोजन का राजनीतिकरण होने से बचाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed