December 24, 2024

सांसद ने सीएम भूपेश के तारीफ में पढ़े कसीदे, बीजेपी को बताया रिश्वत लेने और दंगा कराने वाली पार्टी

0

छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

IMG-20211008-WA0012

रायपुर।छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह ने कहा- इस देश मे जय जवान जय किसान का नारा लगाया जाता है । लेकिन मोदी के नेतृत्व की भाजपा ने किसानों को बर्बाद करने का ठेका लेकर रखा है। मोदी ने वादा किया था हर साल 2 करोड़ नौकरियों दूंगा, लेकिन 2 साल में 14 करोड़ नौकरियां कम हुई । छोटे व्यापारियों का धंधा चौपट हो गया । अमेजॉन ने 2 साल में 8546 करोड़ रुपये लीगल पर खर्च किये हैं । जबकि भारत सरकार के क़ानून मंत्रालय का सालाना बजट महज 1100 करोड़ रुपए है । ऐसे में अमेजॉन का महज 2 साल में 8546 करोड़ खर्च करना सवाल खड़ा करता है । यह सीधे तौर पर रिश्वत का मामला है ।

जो कहते थे ना खाउंगा ना खाने दूंगा,हकीकत में वो करोड़ों से नीचे खाता नही, ना ही दूसरों को चैन की रोटी खाने देता है। लखीमपुर घटना पर शक्ति ने कहा कि 302 का आरोपी मंत्री के बेटे को पुलिस समंस जारी कर रही है । जबकि ऐसे मामले में पुलिस आरोपी को सीधे दबोचती है । इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है।

सीएम बघेल की जमकर की तारीफ
सांसद शक्ति सिंह ने कहा कि मुझे फक्र है कि ऐसे सीएम के साथ बैठा हूँ । जिसके लिए कानून पिता से ऊपर होता है । देश मे कई स्थानों पर जब हमले हुए वहां भाजपा की ही सरकार थी । कवर्धा के मामले में शक्ति सिंह ने कहा कि मैंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि, जो भी इस घटनाक्रम के लिए दोषी है उन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ शांतिप्रिय प्रदेश है, इस तरह की किसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।


डीजीपी सहित तमाम अधिकारियों को निर्देश मिले हैं कि आरोपियों को जल्द सामने लाए।सांसद ने सीएम भूपेश के तारीफ में पढ़े कसीदे, बीजेपी को बताया रिश्वत लेने और दंगा कराने वाली पार्टी छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह ने कहा- इस देश मे जय जवान जय किसान का नारा लगाया जाता है । लेकिन मोदी के नेतृत्व की भाजपा ने किसानों को बर्बाद करने का ठेका लेकर रखा है। मोदी ने वादा किया था हर साल 2 करोड़ नौकरियों दूंगा, लेकिन 2 साल में 14 करोड़ नौकरियां कम हुई । छोटे व्यापारियों का धंधा चौपट हो गया । अमेजॉन ने 2 साल में 8546 करोड़ रुपये लीगल पर खर्च किये हैं । जबकि भारत सरकार के क़ानून मंत्रालय का सालाना बजट महज 1100 करोड़ रुपए है । ऐसे में अमेजॉन का महज 2 साल में 8546 करोड़ खर्च करना सवाल खड़ा करता है । यह सीधे तौर पर रिश्वत का मामला है । जो कहते थे ना खाउंगा ना खाने दूंगा,हकीकत में वो करोड़ों से नीचे खाता नही, ना ही दूसरों को चैन की रोटी खाने देता है। लखीमपुर घटना पर शक्ति ने कहा कि 302 का आरोपी मंत्री के बेटे को पुलिस समंस जारी कर रही है ।

जबकि ऐसे मामले में पुलिस आरोपी को सीधे दबोचती है । इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। सीएम बघेल की जमकर की तारीफ सांसद शक्ति सिंह ने कहा कि मुझे फक्र है कि ऐसे सीएम के साथ बैठा हूँ । जिसके लिए कानून पिता से ऊपर होता है । देश मे कई स्थानों पर जब हमले हुए वहां भाजपा की ही सरकार थी । कवर्धा के मामले में शक्ति सिंह ने कहा कि मैंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि, जो भी इस घटनाक्रम के लिए दोषी है उन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ शांतिप्रिय प्रदेश है, इस तरह की किसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । डीजीपी सहित तमाम अधिकारियों को निर्देश मिले हैं कि आरोपियों को जल्द सामने लाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed