December 24, 2024

मेरे बहाने हो रही है बीजेपी की पूछ परख, लखीमपुर में सरकार का असली चेहरा सामने आया-भूपेश बघेल

0

यह कवर्धा की घटनाजो छोटी सी घटना को बढ़ा दिया गया है।

CM-Bhupesh-baghel-2

रायपुर – कवर्धा मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है।यह कवर्धा की घटना जो छोटी सी घटना को बढ़ा दिया गया है।शांतिप्रिय प्रदेश और शांति का टापू कहा जाता है।यहां सभी दुख सुख में एक साथ शामिल होते हैं।जो लोग इस प्रकार की चीजों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं उस पर कार्रवाई होगी और जल्द ही इन मामलों पर चर्चा की जाएगी।

बीजेपी प्रतिनिधि मंडल को कवर्धा में मुलाकात नहीं दिए जाने के बीजेपी के आरोप पर कहा

मैं लखनऊ में गया था और मुझे भी जाने नहीं दिया गया। 3 दिन तक प्रियंका गांधी को गिरफ्तार करके रखा गया, मिलने भी नहीं दिया गया। यहां उस प्रकार की स्थिति नहीं है।बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल पहले उत्तर प्रदेश जा करके देखें।क्या स्थिति है वहां।

आप ज्ञापन दे या मिले, कोई रोक नहीं है।यदि कोई शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश होगी तो माफ नहीं किया जाएगा।

लखीमपुर खीरी मामले पर सीएम का बयान

जब-जब मुझे जिम्मेदारी हमारे केंद्रीय नेतृत्व देते हैं तब तक यहां छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी को काफी परेशानी होती है।खुशी की बात है कि मेरे बहाने कम से कम रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के लोगों की पूछ परख हो रही।

लखीमपुर की घटना हृदय विदारक है अन्नदाता को रौंदा गया।यह बीजेपी के मानसिक तारों के विचार धाराओं को दर्शाती है बीजेपी का फांसी वादी विचार सामने आया है।

50 लाख मुआवजा देने पर भाजपा के सवाल उठाए जाने पर कहा

इसे किसी अन्य घटनाओं से नहीं जोड़ सकते। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आरोपी को गिरफ्तार किया क्या। बीजेपी नेता क्या गिरफ्तारी की मांग कर रही। सिलगेर हमारे सभी जनप्रतिनिधि गए हुए थे वहां के पीड़ित परिवारों के साथ क्या रमन सिंह या धरमलाल कौशिक ने कभी बात की है।जबकि हमारे सरकार और हमने स्वयं सिलगेर के पीड़ितों से बात की है।


हम किसी घटना को कम नही आंक रहे।लेकिन किसानों के साथ जो उनका स्वभाव है उसे भाजपा ने प्रदर्शित किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed