रायपुर पहु़ंची वित्त मंत्री सीतारमण, BJP नेताओं ने किया स्वागत
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है।
रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। वित्त मंत्री दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंची। यहां एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हो गया। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज राजधानी में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी। तय समय अनुसार केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारणम जल संरक्षण जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ करेंगी। इसके बाद भाटागांव उप स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होंगी। 2 बजे तेलीबांधा तालाब से जनजागरूकता सायकल रैली में शामिल (Nirmala Sitharaman) होंगी। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ रमन सिंह के अलावा बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।