Breaking : सीएम भूपेश ने डीजीपी से तलब की बिलासपुर में बार पार्टी की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में रविवार की रात एक बार पार्टी में हुए हंगामे के मामले को गंभीरता से लिया है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में रविवार की रात एक बार पार्टी में हुए हंगामे के मामले को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी से इस घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
गौरतलब है कि बिलासपुर के मेग्नेटो मॉल के बार भूगोल में रविवार रात को कुछ पुलिस अफसरों और बाउंसर के बीच एंट्री को लेकर झूमाझटकी हुई थी। जिसकी खबर पुलिस अफसरों ने खुद ही सिविल लाइन थाने को दी। हालाँकि इस मामलें में दोनों पार्टी ने आपसी बात चित कर मामलें को सुलटा लिया था।
इधर इस घटना की ख़बर डीजीपी अवस्थी को लगने के बाद उन्होंने मामलें की पूरी रिपोर्ट बिलासपुर एसपी और आईजी से मांगी थी। जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था। अब खुद मुख्यमंत्री ने भी इस मामलें की रिपोर्ट मांगी है।