कई बड़ी घटनाओं में शामिल छह नक्सलियों ने किया समर्पण
छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर में घर वापसी अभियान के तहत आज छह नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में प्रवेश किया है
संवाददाता विजय पचौरी
दंतेवाड़ा – छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर में घर वापसी अभियान के तहत आज छह नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में प्रवेश किया है यह सभी नक्सली कई साल से नक्सली संगठन में थे और कई बड़ी घटनाओं को अंजाम भी दिया है अब नक्सली नक्सलियों की खुली विचारधारा को समचुके हैं यही कारण है कि घर वापसी अभियान के तहत 116 इनामी सहित कुल 437 नक्सलियों अब तक लाल गलियारा छोड़ा है समर्पण करने आए सभी नक्सलियों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस दस हजार रुपये दी गई।