बड़ी ख़बर : यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बने सीनियर ऑब्ज़र्वर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तत्काल प्रभाव से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है।
इस संबंध में पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने एक पत्र भी जारी किया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके पहले असम विधानसभा चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके है। अब उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।