कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे पर अजय चंद्राकर का हमला, कहा-खुलवा दे सचिवालय
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे साइलेंट वॉर में विधायकों का दिल्ली दौरा ज़ारी है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे साइलेंट वॉर में विधायकों का दिल्ली दौरा ज़ारी है। एक के बाद एक कर के तकरीबन दो दर्जन विधायक अब तक दिल्ली पहुंच चुके है।
हालाँकि अधिकतर विधायकों ने मीडिया को अपने इस दौरे को निजी बताया है। वहीं कुछ एक ने तो अपनी स्वतंत्रता और मौलिक अधिकारों को भी एयरपोर्ट पर गिनवा दिया।
कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे के बीच भाजपा के विधायक और प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल से दिल्ली में सचिवालय खोलने की मांग कर दी है।
चंद्राकर ने अपने ट्वीट में कहा कि “मान. मुख्यमंत्री जी (छत्तीसगढ़ कांग्रेस) दिल्ली में भी छत्तीसगढ़ शासन (कांग्रेस) का एक सचिवालय खोला जाना चाहिए… ताकि छत्तीसगढ़ के माननीय मंत्री एवं माननीय विधायक गण वहीं से अपने क्षेत्र की “तथाकथित” रूप से सेवा कर सकें… आजकल माननीय लोगों की दिल्ली में खूब “परेड” हो रही है..?”