स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव : यहां पर कोई ‘अमरिंदर’ नहीं बनेगा।
पंजाब में कांग्रेस पार्टी की हालत पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है।
रायपुर।पंजाब में कांग्रेस पार्टी की हालत पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। विपक्ष तो छोड़िए अब खुद कांग्रेस के लोग भी इस पर चिंता जताने लगे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि वहां पर पंजाब जैसे हालात नहीं हैं। सिंह देव ने यहां तक कहा कि यहां पर कोई ‘अमरिंदर’ नहीं बनेगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन को लेकर रार मचा हुआ है।
यहां नहीं बनेंगे पंजाब जैसे हालात
इन सारी बातों के बावजूद टीएस सिंह देव इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वत हैं कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में पंजाब जैसे हालात पैदा नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर खुद के लिए लिए गए किसी फैसले की जनता के बीच चर्चा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यहां के सभी मामले हाई कमान के आदेश के अनुसार तय होते हैं। सिंह देव ने कहा कि मैं मानता हूं कि 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के 70 विधायक हैं और वह सभी हाईकमान के फैसले से चलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां किसी अमरिंदर जी का उदय नहीं देख रहा हूं।
सत्ता के लिए हो चुका है शक्ति प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यहां पर पार्टी से जुड़े लोग हाई कमान के फैसले के अनुसार चलते हैं। उन्होंने यह बात सीएनएन-न्यूज 18 के साथ बातचीत में कही। गौरतलब है कि जून महीने से छत्तीसगढ़ में ढाई साल के सत्ता समझौते को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच ठनी हुई है। इस बात को लेकर दोनों ही नेता दिल्ली हाई कमान के यहां अपना शक्ति प्रदर्शन भी कर चुके हैं।