December 23, 2024

छत्तीसगढ़ NSUI को मिला नया अध्यक्ष, जमीनी कार्यकर्ता नीरज पांडे को मिला मौका

0

छत्तीसगढ़ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है।

नीरज-पाण्डेय-780x470

रायपुर।छत्तीसगढ़ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। नीरज पांडेय को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। वे प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की जगह लेंगे। आकाश शर्मा पिछले 7 सालों से इस पद पर थे जोकि इस पद पर संगठन चुनाव के जरिये निर्वाचित होकर पहुंचे थे जबकि नीरज पांडे की दिल्ली आलाकमान से सीधी नियुक्ति मिली है।

नीरज पांडेय मूलतः मनेन्द्रगढ़ के रहने वाले हैं। छात्र राजनीति में जमीनी कार्यकर्ता के रुप में खूब काम किया इसलिए इनका अध्यक्ष बनना मेहनत का इनाम के रूप में देखा जा रहा है। अपने सरल अंदाज और जुझारूपन के चलते नीरज कांग्रेस के आला नेताओं के भी चहेते है। छात्र संघ चुनाव में बड़ी भूमिका नीरज का प्रदेशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में अच्छी पकड़ है।

इसके साथ ही CSVTU छात्र संघ चुनाव में इनकी बड़ी भूमिका रही है। एनएसयूआई के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष देवेंन्द्र यादव और इससे पहले अध्यक्ष रहे आकाश शर्मा दोनों के ही गुड बुक्स में नीरज शामिल है। दिल्ली चुनाव में भी नीरज की बड़ी भूमिका रही है। वहीं संगठन चुनाव का अच्छा अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed