December 23, 2024

उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं, योगी इस्तीफा दें : पूनम पांडेय

0
उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं, योगी इस्तीफा दें : पूनम पांडेय

रायपुर: योगी सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए उनको शर्म आनी चाहिए कि उनके राज में बहू बेटियों के साथ इस तरह का व्यवहार होता है। वाह रे योगी सरकार आपने दस लाख उस पीड़ित परिवार को दे दिया तो क्या उनका दर्द कम हो गया ।उनकी बेटी वापस आ गई ? आपके राज में उन दरिंदों ने मिलकर उसके साथ जो घिनौनी हरकत किया रेप के बाद उसकी जीभ काटना, उसकी गले की हड्डी तोड़ ना ,आप समझ सकते हैं क्या योगी जी उसका दर्द कर सकते है। हॉस्पिटल में 14 दिन तिल तिल कर के हमारी देश की बेटी मनीषा की मृत्यु हुई है।

योगी जी कुछ तो शर्म करिए आपको उस बेटी का दर्द का एहसास भी होता और अगर वह बेटी आपके घर की कोई होती तो योगी जी मैं कहती हूं कि आप तत्काल भरे चौराहे में उन गुनाहगारो गर्दन काट देते। उनको फांसी में लटका देते।क्योंकि दर्द का एहसास उन्ही को होता है योगी जी जिनके ऊपर यह गुजरता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed